जौनपुर /लखनऊ
जौनपुर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार बसपा के सच्चे व कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ता डा.संग्राम भारती को जिला जौनपुर का चौथी बार जिला अध्यक्ष बनाया गया संग्राम भारती जी की मेहनत और कर्मठता को देखकर यह दायित्व सौपा गया डॉक्टर संग्राम भारती हमेशा बहुजन समाज पार्टी के लिए लगातार काम करने में जुटे रहते हैं इस बारे में संग्राम भारती जी ने कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है वह पूरी निष्ठा जिम्मेदारी लगन से निर्वहन करुंगा और पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करूंगा जिनका जिला कार्यालय पर माला पहनकर स्वागत किया गया जिसमें निम्न लोग उपस्थित रहे अमरनाथ एडवोकेट मंडल प्रभारी वाराणसी मंडल , अजय भारती जिला संयोजक,सुरेंद्र प्रधान जिला प्रभारी , चन्द्रेज भारती जिला सचिव, ज्ञान सागर अंबेडकर पूर्व जिला अध्यक्ष ,रामचंद्र नागर विधानसभा प्रभारी सदर ,संजय गौतम विधानसभा प्रभारी मल्हनी,भजनलाल माली विधानसभा प्रभारी मल्हनी ,मंगरु गौतम विधानसभा प्रभारी जाफराबाद, रामफेर गौतम विधानसभा प्रभारी केराकत,वेद प्रकाश एडवोकेट विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज, डॉक्टर अखिलेश चंद्र गौतम विधानसभा अध्यक्ष सदर, आनंद राव विधानसभा अध्यक्ष मल्हनी,सुनील कुमार गौतम विधानसभा अध्यक्ष बदलापुर ,लाल साहब विधानसभा अध्यक्ष मछली शहर ,संजय गौतम ,विनय एडवोकेट ,प्रमोद कुमार ,रमेश मौर्य,डॉक्टर विमल कुमार ,बृजेश कुमार ,संजीव भारती,एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

