• Mon. Dec 23rd, 2024

बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव का शहरी क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क

BySatyameva Jayate News

May 17, 2024
Share

जौनपुर, 73 – लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाजवादी के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने शहरी क्षेत्र में व्यापक भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान मु0 दरवानीपुर ,अटाला मस्जिद, पानदरीबा ,बालाजी कॉलोनी, अंबेडकर तिराहा ,लाइन बाजार, पॉलिटेक्निक चौराहा, नईगंज ,बदलापुर पड़ाव, कोतवाली चौराहा ,सब्जी मंडी, कुत्तुपुर तिराहा व चौकिया चौराहा आदि जगहो पर जन सम्पर्क किया एवं अपनी बात लोगों तक पहुंचाई उन्होंने कहा कि करोना काल के दौरान मुझे यह जानकारी मिली कि ऑक्सीजन के अभाव में तमाम जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही हैं और मैं तत्काल अपनी निधि से जनता के जीवन रक्षा के लिए एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय जौनपुर को प्रदान किया, जो आज भी क्रियाशील है इसके अलावा मैंने 5 लाख मास्क व हजारों की संख्या में सेनीटाइजर उपलब्ध कराया । उसके बाद 2 साल की सांसद निधि भी करोना के कारण सरकार को वापस करना पड़ा, इसके बावजूद भी मैंने जनता की सेवा के लिए आगामी प्राप्त फंड एवं भारत सरकार के उपक्रमो के सी एस आर फंड से धनराशि प्राप्त कर तमाम परियोजनाओं को धरातल पर लाया, जिसका लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो रहा है। इस चुनाव में मुझे समस्त वर्ग जाति बिना भेदभाव के पूर्ण रूप से मुझे अपना समर्थन दे रहे हैं और मैं उनके उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा । सांसद जी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहम्मद अजमत भाई, मोहम्मद आमिर भाई, रवि सोनकर ,अवधेश चंद भारद्वाज, दिनेश टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, प्रभावती पाल ,सुभाष चंद्र पाल, शाहनवाज ,शशि मौर्य ,सुनील यादव, कलंदर बिन्द ,अनिल यादव, सुरेंद्र पटेल ,पप्पू भारती, विनोद कुमार कन्नौजिया , सुबेलाल कन्नौजिया ,हंसराज निषाद एडवोकेट ,दिनेश प्रजापति, राहुल प्रजापति ,रण बहादुर यादव ,खुर्शीद अहमद ,प्रिंस चौबे ,विकास शुक्ला ,अवधेश यादव आदि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *