जौनपुर
नगर के सिपाह मोहल्ले में आज गरीबों को ठंड से बचने के लिए कम्बल बाटा गया ।सेन्ट जोजेफ स्कूल के सहयोग से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस में भाजपा अल्पसंख्यक के मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मो अबरार खां नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि डां रामसूरत मौर्या ,पूर्व सभासद फैसल यासीन डां कमर अब्बास ,अंजू पाठक ,सभासद अबूजर शेख ,मौजूद रहे ।कार्यक्रम में सिपाह चौकी प्रभारी श्रीमती स्नेहा राय ने अपनी सहभागिता की और करीब 200गरीबों को कंबल वितरित किया ।अन्त में डां नोमान खान ने आये हुए सभी अतिथियो का आभार ब्यक्त किया







