भोजपुरी फिल्मी दुनिया से एक खास चेहरा जो जौनपुर जिले की पहचान है।अभिनेता जितेन्द्र झा 2सितंबर से अपनी नई फिल्म पैजनियां करने जा रहे हैं। ये फिल्म लव और इमोसन से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म कि शूटिंग अयोध्या बस्ती और गोंडा के विभिन्न स्थान पे होगी। फिल्म 4दोस्तो की दोस्ती को दर्शाती है। फिल्म S R G बैनर तले बन रही है।।इसके निर्माता सीता राम गुप्ता जी ,निर्देश और लेखक संतोष धावेलकर जी है।।फिल्म में संगीत सावन कुमार का है जबकि आवाज अलका झा , मोहन राठौर, सावन कुमार अन्य का है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में जितेन्द्र झा जीतू , नीतू मोरया, राज सिंह राजपूत, राहुल, मेराज खान , व अन्य कलाकार हैं ये फिल्म 2सितंबर से 17सितंबर तक चलेगी।।।।
