जौनपुर
हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) की विलादत (जन्मदिन) इस्लामी कैलेंडर अरबी माह रबीउल अव्वल की 12 तारिख को सुन्नी मुसलमान मनाते हैं जबकि 17 रबीउल अव्वल को शिया मुसलमान मनाते हैं इमाम खुमैनी ने मुस्लिम समुदाय को एकता का पैगाम देते हुए इस पूरे सप्ताह को हफ्तय वहदत (एकता सप्ताह) क़रार दिया पूरी दुनिया के मुसलमान 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल तक हफतय वहदत में महफिल, गोष्ठी, सेमिनार के माध्यम से हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) की सीरत के विभिन्न हिस्सों पर रौशनी डाली जाती है इस सप्ताह में मानव एकता, मानव कल्याण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाता है इसी क्रम में हज़रत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में हज़रत लुक्का शाह बाबा अस्ताना परिसर में हफ्तय वहदत (एकता सप्ताह) का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी एवं उपस्थित जनों समाज सेवी कदीर खान को उनके द्वारा किए गये सामाजिक कार्यो के माला पहनाकर और शाल भेंट करके सम्मानित किया गया।।

