• Sun. Jul 6th, 2025

शास्त्री पुल पर कल से दो पहिया वाहन छोड़ सभी वाहनों पर लगा प्रतिबंध एक महीने तक पुल मरम्मत का होगा कार्य -जे डी शुक्ला प्रभारी निरीक्षक यातायात

BySatyameva Jayate News

Apr 14, 2023
Share

जौनपुर

लखनऊ मांझीघाट मार्ग (जौनपुर आजमगढ़ मार्ग) में गोमती नदी पर स्थित शास्त्री पुल पर वाहनों के आवागमन दिनांकः15.04.2023 से रोकने के सम्बन्ध में।*

     सादर अवगत कराना है कि उक्त मार्ग पर स्थित शास्त्री सेतु की एक्सपेंशन ज्वाइंट रेलिंग क्षतिग्रस्त है, जिसके स्थान पर नया एक्सपेंशन ज्वाइंट एवं रेलिंग का कार्य तथा वियरिंग में आयलिंग ग्रीसिंग इत्यादि का कार्य किया जाना है । एक्सपेंशन ज्वाइंट में कंक्रीट का भी कार्य सम्मिलित है। जिसकी कास्टिंग, क्वैरिंग भी की जानी है उक्त अवधि तक कोई भी वाहन पुल के ऊपर चलाया जाना संभव नहीं पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत कराये जाने में कम से कम (मिनिमम) एक माह का समय लगना सम्भावित है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत शास्त्री सेतु पर समस्त वाहनों (दो पहिए वाहनों को छोड़कर) का आवगमन पूरी तरह से दिनांकः15.04.2023 से निषेध कर दिया जायेगा ।

उक्त अवधी के लिये शास्त्री सेतु से गुजरने वाले वाहनों का यातायात रुट डायवर्ट निम्नवत रहेगाः-

(1) शाहगंज की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन पुर्वांचल विश्वविद्यालय, करंजाकला मोड़ से करंजाकला, से छबिलेपुर, से छुन्छा पुल से बसारतपुर होते हुये हाइवे पर जायेंगे ।
(2) प्रयागराज की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आर0टी0ओ0 तिराहा से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग होते हुये जमैथा पुल से धर्मापुर, से प्रसाद तिराहा होते हुये आजमगढ़ की तरफ जायेंगे ।
(3) वाराणसी की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आर0टी0ओ0 तिराहा से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग होते हुये जमैथा पुल से धर्मापुर, से प्रसाद तिराहा होते हुये आजमगढ़ की तरफ जायेंगे ।
(4) भदोही की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आर0टी0ओ0 तिराहा से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग होते हुये जमैथा पुल से धर्मापुर, से प्रसाद तिराहा होते हुये आजमगढ़ की तरफ जायेंगे ।
(5) आजमगढ़ की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन प्रसाद तिराहा, धर्मापुर, से जमैथा पुल, से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग से आर0टी0ओ0 तिराहा होते हुये होते हुये भदोही,मिर्जापुर,प्रयागराज,वाराणसी की तरफ जायेंगे ।
ज्ञातव्य है
इस दौरान शास्त्री पुल के दोनों ओर सीमेंटेड डिवाइडर स्थापित करके दो पहिया वाहन के अतिरिक्त सभी वाहनों को रोका जाएगा इसलिए किसी भी स्थिति में पुल के पास पहुंचने पर पुनः वापस करना काफी मुश्किल होगा इसलिए सभी वाहन चालकों से आग्रह किया जाता है कि असहज की स्थिति से स्वयं को बचाएं व लागू ड्राई वर्जन का पालन करें

(जी0डी0 शुक्ला )
प्रभारी निरीक्षक यातायात, जनपद जौनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed