जौनपुर
समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह जौनपुर के लोकसभा 73 से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। वार्ता के दौरान उन्होंने कहाकि मै अपनी जन्मभूमि जौनपुर से चुनाव लडूंगा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाऊंगा। श्री सिंह ने कहाकि हमारी पार्टी का नारा है एक जीवन का एक ही सार, हर जीवन को मिले आहार। उन्होंने कहाकि पार्टी हर समाज के दबे-कुचलों की आवाज उठाती है। यदि जौनपुर की जनता का अशीर्वाद हमें मिला तो जिले में विकास मेरी प्राथमिकता होगी।
मुझे चुनाव लडऩे से रोकने के लिए हुआ हमला : अशोक सिंह
जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने आरोप लगाया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरे ऊपर हमला कराया है। वो चाहतीं है कि मै चुनाव न लडूं। जबसे हमारी पार्टी वजूद में आई है तब से मेरी विरोधी पार्टियां परेशान है। श्री सिंह ने कहाकि मैने इसकी शिकायत गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से की है। उन्होंने कहाकि मेरी जान को खतरा है इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाये।