जौनपुर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपकर माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितताओं और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो 25 जून 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सैकड़ों शिक्षक धरना देंगे।
प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं—
- तदर्थ शिक्षकों को वेतन भुगतान की मांग:
शासनादेश 9 नवंबर 2023 के तहत सेवाएं समाप्त किए जाने के बाद माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर शिक्षकों को कार्य करने और वेतन देने का निर्देश दिया गया, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा केवल कुछ शिक्षकों को ही आंशिक वेतन दिया गया है। सैकड़ों तदर्थ शिक्षक आज भी वेतन न मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति में हैं। - PRAN खातों में धनराशि जमा नहीं:
NPS (राष्ट्रीय पेंशन योजना) से जुड़े हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों की वेतन से कटौती तो हो रही है, लेकिन वह राशि कई महीनों से उनके PRAN खातों में जमा नहीं की गई है, जिससे उन्हें भविष्य में आर्थिक नुकसान होगा। - लंबित पत्रावलियों की अनदेखी:
शिक्षकों और कर्मचारियों के अवशेष देयों व लंबित कार्यों से जुड़ी पत्रावलियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वर्षों से पड़ी हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। - मृतक आश्रित कोटे की उपेक्षा:
कई मृतक शिक्षकों के आश्रितों को नियुक्ति का इंतज़ार वर्षों से है, लेकिन प्रकरण फाइलों में दबे पड़े हैं।
संगठन ने प्रशासन को चेताया है कि यदि 25 जून तक कार्रवाई नहीं हुई, तो शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में शामिल थे:
रमेश सिह
राकेश सिह
प्रमोद श्रीवास्तव
ठाकुर प्रसाद तिवारी
अतुल कुमार सिंह
तेरस यादव
हसन स्ईद