• Sat. Jul 5th, 2025

जिले के सभी पिक्अप व मैजिक वाहनो पर थानेवार की जा रही है कोडिग

BySatyameva Jayate News

May 28, 2025
Share

नंबर से चलेगा पशुतस्करों का पता, छोटे मालवाहको पर थाने मे लिखा जा रहा है कोड नम्बर

जौनपुर

पुलिस ने पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए नया नुकसा अपनाया है। जिसको लेकर पिकअप चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस हर एक पिकअप वाहन पर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के आदेश के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर पिकअप वाहन पर थानेवार नंबर बड़े अक्षरों में लिख रहे है ।
एस पी ने बताया कि ऐसे में पशु तस्करों पर चोरी करने में उपयोग वाहन व सड़क हादसे में भागने वाले वाहनों को आसानी से पकड़ा जाएगा। ऐसे में अपराधियों में पुलिस का दहशत बना रहे यह अभियान चलाया जा रहा है।
हाल ही मे चंदवक थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आया था। जिसमे पशुतस्कर पिकअप से तस्करी कर रहे थे कि पुलिस को वाहन पर शंका होने पर पुलिस जवान दुर्गेश सिंह ने वाहन को रोकना चाहा कि उनके ऊपर ही वाहन चढ़ा दिया और उनकी मौत हो गई। ऐसे में हौसला बुलंद अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए अपना नया पैतरा आजमाया है। इन्हीं वाहनों से रात में सड़क और गांवों से भैंस, गाय, भेड़, बकरियों को चोरी कर ले जाया जाता है। जब पुलिस या जनता इसका विरोध करते है तो यह पशुतस्कर ईंट पत्थर व कभी कभी फायर भी करते हुए अंधेरे का फायदा उठा कर भाग जाते है और पुलिस की चंगुल से बच जाते है। अब इस कोड से किसी भी सीसी टीवी कैमरे में लगे वाहनों का वीडियो आने के बाद स्पष्ट पता हो जाएगा कि यह गाड़ी कहा कि है। जिससे आसानी से पुलिस उस तक पहुंच सकती है।
इसी क्रम मे रामपुर थाने के प्रभारी देवान्नद रजक ने थानाक्षेत्र मे पडने वाले सभी छोटे मालवाहको जैसे पिक्अप छोटा हाथी वाहनो को थाने मे बुलाकर बडे बडे अक्षरो मे बोनट तथा दोनो गेट पर थाने का कोड जैसे रामपुर थानाक्षेत्र के सभी वाहनो पर R P 1,2,3,4,5,6 इस तरह से नम्बर लिखा जा रहा है

टी डी इन्टर कालेज के प्रिसिपल डाक्टर सत्य प्रकाश सिह के दो साल कार्यभार ग्रहण पूरा करने पर कालेज परिवार ने किया सम्मान समारोह
अपना दल पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल की जंयती पर पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित कार्यकर्त्ताओ ने धूमधाम से मनायी जंयती
उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में देश के 27 लाख बिजली कर्मी सड़कों पर उतरे: किसान संगठन और उपभोक्ता फोरम भी बिजली कर्मियों के साथ प्रदर्शन में सम्मिलित हुए:निजीकरण के विरोध में 09 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed