• Mon. Oct 27th, 2025

    ऑल इंडिया शिया महासभा ने सौंपा ज्ञापनबिजली पानी सड़क सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त करने की की मांग

    BySatyameva Jayate News

    Jul 18, 2023
    Share

    जौनपुर

    माह मोहर्रम चंद्र दर्शन के अनुसार19,20 जुलाई2023 से आरंभ होगा इसी संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट को तहसीन शाहिद सभासद एवं जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया शिया महासभा जौनपुर के संयुक्त नेतृत्व में 1 दर्जन से अधिक इंतेज़ामिया कमेटी के सदस्य ने मोहर्रम से संबंधित ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला प्रशासन का निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया गया जो निम्न है

    1, विद्युत व्यवस्था सायंकाल 6:00 से प्रातः काल 6:00 बजे तक निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
    2, सड़क मरम्मत, लाइट मरम्मत जनरेटर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था पहली मोहर्रम से ही सुनिश्चित की जाए
    3, बड़े जुलूस ओं के पीछे अत्याधुनिक एंबुलेंस एवं कोतवाली पर दमकल गाड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
    4, इमामबाड़ा एवं दरगाह जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए
    4, यदि कहीं विवादित मामला हो तो दोनों पक्षों से मिलकर पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी समय से पहले ही निरीक्षण कर ले ताकि कोई विवाद उत्पन्न ना हो
    5, मोहर्रम कमेटियों एवं कावड़ समितियों के पदाधिकारियों की एक समन्यवय समिति प्रशासन की देखरेख में बना दिया जाए जिससे दोनों पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग समय-समय पर लिया जा सके
    अतः आपसे पुनः आग्रह है कि उपरोक्त बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को दिशा निर्देश निर्गत करने की कृपा करें इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री इसरार हुसैन एडवोकेट, सैयद परवेज हसन, मुन्ना अकेला, नजमी जौनपुरी, इब्ने हसन शहजादे, मोहम्मद उमर, सैयद जीशान हैदर, सैयद लाडले जैदी, मिर्जा नदीम, मिर्जा हातिम हुसैन, हसीन अहमद, मोहम्मद रज़ा उर्फ मजनू,

    तहसीन शाहिद
    सभासद मखदूम शाह अढहन जौनपुर

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed