जौनपुर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र में इंडिया की सरकार बनने जा रही है और हमारा गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और हम मिलकर केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे ।उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में कांग्रेस की रिकार्ड जीत होने जा रही है, शंखनाद हो चुका है इंडिया की विजय निश्चित है। अजय राय शनिवार की रात्रि जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वीर बहादुर सिंह के हुसैनाबाद नाइ कालोनी में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। अजय राय ने कहा कि बनारस हमारा घर है और 2024 में एक बार पुनः नरेंद्र मोदी के सामने में लाल ठोकता हुआ नज़र आऊंगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे और यदि प्रियंका गांधी काशी से चुनाव लड़ेगी तो हम सब मिलकर उनको जीत दिला कर दम लेगे।अजय राय ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कानून का राज का डंका बजाने वाले आज कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं ,प्रदेश में अपराधियों का बोल बाला है,चाहे वाराणसी या राजधानी लखनऊ ,जौनपुर सहित सभी ज़िले में आपराधिक मामले बढ़े है। उन्होंने रविवार को होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि यहां भी इंडिया जीतेगा और तीसरी बार विश्व कप इंडिया की झोली में आएगा खास तौर पर इंडिया के एकजुटता पर उन्होंने कहा कि इंडिया टीम ने यह साबित कर दिया कि किस तरह में पूरी टीम एक होकर विश्व की बड़ी से बड़ी टीम को हरा सकती हैं ,इशारा उनका साफ था की 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन भी एनडीए गठबंधन को इसी तरह एक जुट होकर हराने में कामयाब होगा।अजय राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से जो वाक्य युद्ध हो रहा था उस पर पूरी तरह विराम लग चुक हम सब एक हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे। केंद्र सरकार द्वारा ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स के छापे पर उन्होंने कहा कि हम लोग ताल ठोक कर सामना करने वाले सिपाही हैं और जो भी करते हैं डंके की चोट पर ऐसे में हमारे मिशन कोये एजेंसी रोक नही सकती है, अब कुछ महीने के ही सरकार के दिन बचे हैं।इससे पूर्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया ।इस मौके पर ,विकेश उपाध्याय विक्की ,नगर अध्यक्ष विशाल सिंह 'हुकुम"सहित अन्य लोग मौजूद रहे।