जौनपुर

कानूनी कारवाही की मांग की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि यति नरसिमहानंद सरस्वती के द्वारा हज़रत मोहम्मद (स.अ.व) की शान मे गुस्ताखी की गई है, नकाबिल् ए बर्दास्त है। जिसे देश का मुसलमान ही नहीं बल्कि सभी धर्मो का सम्मान करने वाले अन्य धर्मो के मानने वाले लोग भी आहत हैं।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यति नरसिमहानंद सरस्वती देश व प्रदेश मे धार्मिक उन्माद पैदा करने की नियत से इस प्रकार का ब्यान दे रहा है। जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावना आहत हुई है।और इस कृत्य के लिए मुकदमा दर्ज कर कारवाही होना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद,शाहआलम, जिला सचिव इरशाद अहमद,आशाद खान, मोहम्मद कैश,कासिम, शमशाद,ज़ीशान हैदर सहित ढेरों कार्यकर्ता मौजूद रहें।