सीबीएसई स्कूलों के अधिवेशन में माँ दुर्गा जी विद्यालय समूह को किया गया पुरस्कृत
आगरा के ताज होटल में उत्तर प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों का दो दिवसीय अधीवेशन सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन भारत सरकार के क़ानून एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल ने किया । कार्यक्रम के दौरान नवीन शिक्षा नीति पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय विचारक एवं कवि श्री कुमार विश्वास एवं सीबीएसई के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया गया जिसमें जनपद जौनपुर में उच्च माध्यमिक वर्ग में माँ दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सिद्दीकपुर के निदेशक श्री सूर्यांश प्रकाश सिंह व प्राथमिक शिक्षा वर्ग में माँ दुर्गा जी विद्यालय तारापुर कॉलोनी जौनपुर की उपनिदेशक डॉ रितु सिंह को सीबीएसई के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया ।