जौनपुर –
संजय सिंह द्वारा राज्यसभा सांसद की शपथ लेने के बाद आप पार्टी में खुशी की लहर देखने को मिली और इसी संदर्भ में दिनांक 20 मार्च, बुधवार को आम आदमी पार्टी जौनपुर के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया ।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्य की शपथ ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संसद जाकर राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने की इजाजत दी थी।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह (सोनू), काशी प्रांत सचिव रघुवंश यादव, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मौर्या, जिला कार्यकारिणी सदस्य शशिधर चौहान, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, राजेश कुमार, सोनू सिंह, बृजेश कुमार, अरुण प्रकाश, अमर बहादुर, राजेश कुमार, रोहित निगम, श्यामलाल पटेल, मनीष प्रजापति, अरविंद, केपी गुप्ता, विशाल यादव इत्यादि लोग शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम इसलिए किया गया है क्योंकि हमारे लोकप्रिय नेता संजय सिंह जी दोबारा राज्यसभा सांसद पद की शपथ ग्रहण किए हैं, जिला अध्यक्ष यह भी बोले कि जो भी प्रत्याशी जौनपुर में इंडिया गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ेगा उसको हमारी पार्टी पूरी तरह समर्थन भी करेगी और जिताएगी भी।
उक्त कार्यक्रम कि जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।