प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों – आम आदमी पार्टी
जौनपुर –
यूपी पुलिस भर्ती एवं समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले को संज्ञान में लेकर आम आदमी पार्टी जौनपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार के दिन तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) कि अध्यक्षता में ज्ञापन दिए।
पार्टी की तरफ से प्रमुख रूप से शामिल हुए जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला सचिव शैलेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मौर्या, विवेक यादव विक्की, विधि प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य केपी गुप्ता, यूथ विंग जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, विशाल यादव, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, सूरज प्रकाश, नीरज कुमार, रंजीत त्रिपाठी, अरविंद यादव, बृजेश कुमार, राजा, प्रकाश भास्कर शामिल हुए।
उक्त सूचना पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।
आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा ज्ञापन के माध्यम से निम्न चार बिंदुओं पर प्रमुख रूप से मांग की गई।
1) यू पी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा पेपर लीक की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए l
2) पेपर लीक करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए l
3) यू पी पुलिस भर्ती की परीक्षा को 01 माह के भीतर कराया जाए l
4) प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों l