• Sat. Jul 5th, 2025

1 लाख के इनामी ने पुलिस को चकमा देकर किया समर्पण,गया जेल

BySatyameva Jayate News

Apr 6, 2025
Share

गिरफ्तारी में नाकाम पुलिस ने कोर्ट कक्ष के बाहर से जमानतदार को उठाया, मचा हड़कंप

इनामी अनुज मौर्य ने पुलिस वालों के खिलाफ कोर्ट में दी दरखास्त

2013 में कमल सोनी हत्याकांड का आरोपी अनुज लखनऊ में मुनीम लूट कांड में था एक लाख का इनामी


जौनपुर- हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट


जलालपुर के बाकराबाद में मार्च 2013 में कमल सोनी की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी अनुज मौर्य निवासी उत्तरगांवा, जफराबाद ने जमानतदारो के जमानत वापस लेने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय शारिक सिद्दीकी की कोर्ट में शनिवार को 1:00 बजे दिन आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी अनुज लखनऊ में 28 मार्च को हुए मुनीम लूटकांड में एक लाख का इनामी है।इनामी आरोपी के समर्पण की भनक लगते ही एडिशनल एसपी व कई थानों की फोर्स न्यायालय परिसर पहुंची। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय की कोर्ट में पहुंची पुलिस आरोपी अनुज को कटघरे में खड़ा देखकर हाथ मलती रह गई। पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई थी और वह समर्पण कर चुका था।उसे इनामी बताते हुए न्यायाधीश से इस संबंध में वार्ता किया। पुलिस वालों को बताया गया कि जमानतदारों के जमानत वापस लेने के बाद आरोपी का समर्पण प्रार्थना पत्र स्वीकार किया गया और उसे जेल भेजा जाएगा। अगर जमानत दार अपनी जमानत वापस ले लेता है और आरोपी समर्पण करता है तो उसे जेल भेजना होगा।कानून की प्रक्रिया का पालन होगा। इसी बीच कुछ पुलिस कर्मियों ने आरोपी अनुज के एक जमानतदार राममिलन मौर्य को कोर्ट कक्ष के बाहर बुलाया और वहीं से उसे उठा ले गए जबकि कोर्ट जमानतदारों का सत्यापन करके मुल्जिम का सरेंडर ले चुकी थी। इस घटना से कोर्ट में हड़कंप मच गया। आरोपी अनुज ने अधिवक्ता रितेश सिंह के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि उसके जमानतदार को पुलिस जबरन उठा ले गई है। एक जमानत दार रवि प्रकाश मौजूद है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। दूसरे जमानतदार को सुरक्षा दी जाए। कोर्ट ने आरोपी अनुज को जेल भेज दिया।

बता दें कि 6 मार्च 2013 को बाकराबाद जलालपुर में वाराणसी निवासी कमल सोनी को कार से यहां से वाराणसी लौटते समय 8:00 बजे रात बजाज पल्सर सवार दो व्यक्ति कार ओवरटेक करते हुए गोली मार दिए।कमल को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कमल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस विवेचना में आरोपी अनुज व अन्य का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। आरोप तय होने के बाद पत्रावली गवाही में चल रही है।यहां बता दे कि 28 मार्च को लखनऊ के बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से विकास नगर सेक्टर 4 पार्क के पास से रूपए से भरा बैग लूटा गया था जिसमें अनुज मौर्य समेत चार आरोपियों का नाम प्रकाश में आया।आरोपी फरार थे।एसटीएफ उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। अनुज व अन्य के खिलाफ एक-एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने कोर्ट में समर्पण कर दिया।

टी डी इन्टर कालेज के प्रिसिपल डाक्टर सत्य प्रकाश सिह के दो साल कार्यभार ग्रहण पूरा करने पर कालेज परिवार ने किया सम्मान समारोह
15 वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर केश के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह  को एमपी एमएलए कोर्ट ने निर्दोष पाते हुए सभी को बाइज्जत बरी बकर दिया है। 
अपना दल पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल की जंयती पर पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित कार्यकर्त्ताओ ने धूमधाम से मनायी जंयती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed