जौनपुर। सदर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम एतमादपुर , खेतासराय का निवासी विकास पासवान जो जम्मू -कश्मीर राज्य के जिला सांबा विजयपुर में स्थित फर्म शिवालय कंस्ट्रक्शन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड में क्रेशर आपरेटर के पद पर कार्य कर रहा था, जिसकी कम्पनी की लापरवाही के कारण 12 जुलाई 2024 को कम्पनी का कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसकी एफ.आई.आर थाना विजयपुर जिला सांबा में दर्ज किया गया था। लेकिन कम्पनी द्वारा मृतक के परिवार को किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई। जब इस बात जानकारी सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव जी को मिली तो वे स्वयं जाकर परिवार से मिले, मृतक के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया, और आर्थिक मदत का भरोसा भी दिलाया, राज्यमंत्री ने मृतक क्रेशर आपरेटर के बारे पूरी जानकारी ली, और एक पत्र जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा को लिखा और बात भी की, इसके साथ ही साथ श्रम विभाग के अधिकारीयो से भी बात भी कि जल्द से जल्द मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलाया जाए, राज्यमंत्री का प्रयास सफल रहा, आज दिनांक 18अगस्त 2025 को राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी, जम्मू कश्मीर के जिला सांबा विजयपुर में शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के कारण मृतक क्रेशर आपरेटर विकास के घर ग्राम एतमादपुर, खेतासराय जाकर उनकी माता श्रीमती रामुंता देवी एवं पिता इंद्रजीत जी को कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के अंतर्गत क्षतिपूर्ति की धनराशि रुपया 16,38,525.00 (सोलह लाख अड़तीस हजार पांच सौ पच्चीस) लाख का चेक एवं प्रमाण पत्र दिया। राज्यमंत्री ने परिवार को हर सम्भव मदद करने का भरोसा भा दिलाया।
इस अवसर पर सहायता श्रम आयुक्त देवव्रत यादव, डा रामसूरत बिंद, विनय मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे।



