• Thu. Nov 20th, 2025

    1.75 करोड़ का डकार गया डायट जांच मे पूर्व प्राचार्य डाँ राकेश सिह व लिपिक शुभम सिह दोषी पाये गये शासन ने की बड़ी कार्रवाई

    BySatyameva Jayate News

    Nov 12, 2025
    Share

    जौनपुर।

    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जौनपुर में करोड़ों रुपये की वित्तीय हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है। जांच में तत्कालीन प्राचार्य डा. राकेश सिंह और लिपिक शुभम सिंह की मिलीभगत उजागर हुई है। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लिपिक को तत्काल निलंबित कर दिया है, जबकि पूर्व प्राचार्य पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।
    जानकारी के अनुसार, डीएलएड प्रवेश काउंसिलिंग के दौरान प्रति छात्र ₹10,000 की धनराशि परीक्षा नियामक प्राधिकरण (पीएमपी) के पास जमा होती है, जिसे काउंसिलिंग पूर्ण होने के बाद डायट के खाते में स्थानांतरित किया जाता है। यह धनराशि आगे संबंधित विद्यालयों को भेजी जानी थी, मगर पूर्व प्राचार्य ने इसे विद्यालयों तक पहुंचाने के बजाय अन्य मदों में खर्च दिखा दिया।

    सूत्रों के मुताबिक, यह हेराफेरी दो वर्ष पूर्व की गई थी। इतना ही नहीं, डीएलएड कापियों के मूल्यांकन का पारिश्रमिक भी परीक्षकों को नहीं दिया गया। जब विद्यालय संचालकों ने बकाया भुगतान की मांग की तो वर्तमान प्राचार्य डा. विनोद शर्मा ने पीएमपी से डिमांड भेजी। वहां से जवाब मिला कि “राशि तो पहले ही डायट जौनपुर के खाते में भेज दी गई थी।”

    शिकायत के बाद शासन ने सख्ती दिखाते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसमें वाराणसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह, आज़मगढ़ के तत्कालीन जेडी और पीएमपी के रजिस्ट्रार शामिल थे। जांच टीम ने गहराई से जांच की तो लगभग ₹1.75 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ। रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है और कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

    संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा, “डायट में वित्तीय अनियमितता की शिकायत सही पाई गई। लगभग 1.75 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है। शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। संबंधित लिपिक को निलंबित किया गया है।”

    सूत्रों का कहना है कि जांच अभी सतही स्तर पर हुई है। यदि पूर्व प्राचार्य के पूरे कार्यकाल की परतें खोली जाएं, तो घोटाले की रकम कई गुना अधिक निकल सकती है।

    पद्मश्री लोक गीत गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव का आगमन हुआ टी डी इंटर कालेज मे प्रधानाचार्य ने किया जोरदार स्वागत
    इंडेन गैस से भरी ट्रक का हुआ एक्सीडेंट सिलेंडरो मे से होने लगा गैस रिसाव सूचना पर फायर अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुचे रिसाव को कराया बंद
    युवाओं की सेवा भावना के साथ सफल रक्तदान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed