जौनपुर


शिया इन्टर कालेज के प्राइमरी सेक्शन के बच्चो द्वारा आज कुकिंग का आयोजन किया गया इन्टर कालेज के मैनेजर नजमुल हसन नजमी व प्रिसिपल डाँ अलमदार नजर के द्वारा केक काटकर बच्चों के कुकिंग का शुभारम्भ किया बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के ब्यंजन से पूरा टेबल सजा हुआ था अपने सम्बोधन मे प्रबंधक ने बच्चो की हौसला अफजाई की कहा कि बच्चियो की पढाई के साथ साथ खाना बनाना यह भी एक शौक है बच्चे खूब पढे और आगे बढे तो वही प्रिसिपंल अलमदार नजर ने भी बच्चो द्वारा तरह तरह के स्वादिष्ट ब्यंजनो की तारीफ की इस मौके पर प्राईमरी अनुभाग के वरिष्ठ अध्यापक मोज्मिल हुसैन, हरेंद्र यादव, नबी हैदर, मौदसिर इकबाल , व विशिष्ट योगदान शाजिया अख्तर का रहा कालेज के सभी अध्यापक व कर्मचारियों ने तरह तरह के ब्यंजनो का स्वाद चखा और सभी ने बच्चो की तारीफ की और उन्के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी

