जौनपुर





मुंगराबादशाहपुर नगर क्षेत्र स्थित पुरानी सब्जी मंडी मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब रंगीला गारमेंट्स की दुकान के पीछे स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। वहीं दुकान मालिक व पत्नी व दो बच्चे झुलस गये सभी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के प्रभारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व मे मौके पर पहुंच गये और आग पर काबू पाया व बिल्डिंग मे फसे लोगो को बाहर निकाला हालांकि, संकरी गलियों और जगह की कमी के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति पर नियंत्रण पा लिया