जौनपुर, 5 जून 2025
मोहम्मद हसन पोस्टग्रेजुएट कॉलेज, जौनपुर में 17 मई 2025 को एक वृहद रोजगार मेले का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता कर विद्यार्थियों को रोजगार के स्वर्णिम अवसर प्रदान किए। प्रतिभागी कंपनियों में प्रमुख रूप से उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक, सेफ एक्सप्रेस, ओम लॉजिस्टिक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक सम्मिलित रहीं।
कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और साक्षात्कार के दौरान अपने कौशल, आत्मविश्वास और संवाद क्षमता से कंपनियों के प्रतिनिधियों को अत्यंत प्रभावित किया। परिणामस्वरूप विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन एवं स्क्रीनिंग की प्रक्रिया में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त हुए:
उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक द्वारा 30 अभ्यर्थियों का चयन
सेफ एक्सप्रेस में 13 अभ्यर्थियों को नियुक्ति अवसर
ओम लॉजिस्टिक कंपनी द्वारा 2 अभ्यर्थियों का चयन
एचडीएफसी बैंक द्वारा 16 अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग
एक्सिस बैंक में 1 अभ्यर्थी की स्क्रीनिंग
चयनित अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इस सफलता पर महाविद्यालय परिसर में उत्साह की लहर है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खाँ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा,
“आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में यदि विद्यार्थी कठिन परिश्रम, ईमानदारी और समर्पण के साथ तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलती है। यह मेला हमारे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
प्राचार्य ने यह भी जानकारी दी कि आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में एक और विशाल रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें देश की अन्य नामी कंपनियाँ भाग लेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों से इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
इस आयोजन ने न केवल महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को सुदृढ़ किया, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में भी रोजगार के प्रति जागरूकता एवं आत्मविश्वास का संचार किया है। रोजगार मेले को लेकर छात्र-समुदाय एवं अभिभावकों में अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हो रही हैं।