वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिह के द्वारा जरूरतमंदो को उनकी टीम द्वारा वितरित किया गया कंबल तथा जिले मे कराई अलाव की व्यवस्था।




इस समय पूरे उत्तर भारत मे कडाके की सर्दी पड रही है ।जिले के रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिह जी हमेशा गरीबो की मदद के लिए खडे रहते है सभी जानते है कि चाहे व कोरोना काल हो या किसी भी जरूरतमंद की मदद करने मे आगे रहते है ज्ञानप्रकाश सिह ।इस कडाके की ठंड मे गरीबों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है उसी को देखते हुए ज्ञानप्रकाश सिह की तरफ से जिले के चौराहो व सार्वजनिक स्थलों पर अलावा की व्यवस्था कराई गयी है तथा रात मे भन्डारी स्टेशन ,जिला अस्पताल, कोतवाली चौराहा, ओलन्दगंज,जगहो पर रिक्शा चलाने वालो व ठंड मे कांप रहे लोगो को कंबल दिया गया ।
ज्ञानसिह की टीम आधी रात को निकलती और जरूरतमंदो की मदद करती है ।इस टीम मे रामकृष्ण दूबे (बबलू दूबे) प्रो मां जयंती टूर एन्ड ट्रेवल्स ,शिवा सिह ,मंयक नारायण ,आनंद यादव,सुनील यादव शामिल रहे।