जौनपुर



सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर पूर्वाचल पुलिस चौकी के पास मोविल आयल गोदाम मे आग लग गयी लोगो ने इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन अधिकारी जौनपुर को दी सूचना पर अग्नि शमन अधिकारी के नेतृत्व मे एक फायर टेण्डर यूनिट उक्त घटना पर पहुचा
पॅहुचकर देखा गया कि M/S अनुज एण्ड ब्रदर्स मालिक-रामसकल यादव s/o लालमणि यादव ,पता- जासोपुर मुडै़ला,थाना-सरायख्वाजा जौनपुर के मोविल आयल, इंजन आयल,कूलेंट आदि की एजेंसी व गोदाम मे लोवरग्राउण्ड मे आग लगी थी जिसे विशेष विधि(फोमकम्पाउण्ड) से पूर्णरूप से बुझाया गया।