जलालपुर थानाक्षेत्र के सिरकोनी के टोल प्लाजा जौनपुर के पास भारत पेट्रोल पंप के ऑफिस में आग लगी है तत्काल पंम्प के कर्मचारियों ने इसकी सूचना फायर आफिस चौकिया को दी तत्काल fso नागेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में एक फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंच कर आग राज देवी ऑटो सप्लाई बंदीपुर सिरकोनी जौनपुर पेट्रोल पंप के ऑफिस में अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में शार्ट सर्किट से आग लगी थी जिससे इलेक्ट्रिक केबल फर्नीचर लैपटॉप कंप्यूटर AC आदि आग से जल कर क्षतिग्रस्त हो गया तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए फायर बिग्रेड के कर्मियो ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया


