जौनपुर









नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर joy ई बाइक शोरूम के प्रबंध निदेशक के द्वारा एक अन्य ब्रांड revolt इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह के द्वारा किया गया, शोरूम के मालिक तथागत सोनकर ने बताया कि यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर चलती है एक्सटेंड वारंटी 75000 किलोमीटर वह 15 पैसे प्रति किलोमीटर की कम लागत खर्च पर या गाड़ी चलती है उद्घाटन के मौके पर शिवेन्द्र सिह,रविंद्र कुमार सोनकर पूर्व शाखा प्रबंधक, छब्बू लाल सोनकर डॉ.विनोद कन्नौजिया, राजमन यादव सुधीर सोनकर असिस्टेंट कमिश्नर अतुल कुमार सोनकर , इंजीनियर आरपी सोनकर कविता सोनकर, डॉ लालजी प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी उमेश सोनकर रत्नेश सोनकर कृषि वैज्ञानिक सुरेंद्र प्रताप सोनकर लोग उपस्थित रहे1वहीशोरूम के मालिक तथागत सोनकर ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया पूर्व सांसद धनंजय सिह को तथागत द्वारा अगंवस्रम से सम्मानित किया तथा पू्र्व सांसद ने पहले ग्राहक को बाइक की चाभी व हेलमेट दिया और कहा कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाये