
इस दौरान ज़िलाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग बहुत ज़रूरी है। आपसी मतभेद को भुलाकर संगठन को कार्यकर्ता मज़बूत करें ताकि कांग्रेस जनपद में मज़बूत हो सके। उन्होंने कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी मिली है मैं उसका निर्वाहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करूंगा कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी है।
शहर अध्यक्ष आरिफ़ खान ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक वार्डो में कार्यक्रम आयोजित कर वार्ड अध्यक्षों का मनोनयन किया जाएगा। प्रत्येक कांग्रेस जन अपने मतभेद को दरकिनार कर कांग्रेस पार्टी की मज़बूती के लिए कार्य करें मेरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में 2027 में हमारी सरकार होगी। इसके अतिरिक्त अन्य कांग्रेस नेताओं ने अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर फैसल हसन तबरेज़,विशाल सिंह हुकुम,पंकज सोनकर,आर सी पाण्डेय,राकेश सिंह डब्बू,राकेश मिश्र,फैय्याज हाशमी,देवेंद्र सिंह,रेखा सिंह,अमित तिवारी बबलू,साजिद मानू,जब्बार अली सलमानी,नियाज़ ताहिर शेखू,अबुज़र शेख़,निसार इलाही,उस्मान अली एडवोकेट,सृजन सिंह,शशांक सोनकर,देवराज पांडेय,अनीस अहमद,शाहनवाज़ खान,समेत काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। सत्यवीर सिंह ने आज के कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।