जौनपुर
कल 23,मार्च को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक धन्नजय सिह पूर्व सासंद के नेतृत्व मे एक संगोष्ठी समारोह का आयोजन नगर के उत्सव मोटल मे किया गया इससे पहले सुबह पुरानी सब्जी मडी मे स्थित शहीद भगत सिह पार्क पहुंच कर शहीदों को याद करेगे व माल्यार्पण करेगे l राष्ट्रवादी नौजवान सभा केअध्यक्ष नवीन सिह पूर्व अध्यक्ष टी डी कालेज ने बताया कि देश को आजाद करने वाले उन शहीदों की याद मे यह संगोष्ठी आयोजित किया गया हर साल की तरह इस साल भी यह कार्यक्रम किया जा रहा है शहीदों के सम्मान मे राष्ट्रवादी नौजवान सभा हमेशा कार्य करती रहती है
देश को आजादी दिलाने वाले वीर क्रांतिकारियों की याद मे राष्ट्रवादी नौजवान सभा का संगोष्ठी समारोह कल
