जौनपुर
सूचना
सर्व साधारण सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है कि उपकेन्द्र नईगंज से निर्गत होने वाले सभी ११ के० वी० कल दिनांक 10-02-2025 को पॉवर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि 5kva से 10mva (गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति समान्य बनाये रखने हेतु)कराये जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिससे उपभोक्ताओं की 10am से 4pm तक आपूर्ति प्रभावित रह सकती है कार्य पूर्व निर्धारित समय से पहले या देर से होने पर विद्युत आपूर्ति एक दो घंटे घट या बढ़ भी सकती है।