जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक समस्याओं को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश सिंह, प्रदेश मंत्री डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाविद्यालय निरीक्षक से मिलकर शिक्षकों की समस्याआंे सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया।
पिछले 15-1-2025 को शिक्षक समस्याआं सेे सम्बंधित ज्ञापन की समीक्षा करते हुए प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने जिलाविद्यालय निरीक्षक से जानना चाहा कि कितनी समस्याओं का समाधान अब तक आप द्वारा करा दिया गया और कितना शेष है तथा कब तक शत् प्रतिशत निस्तारण हो जाएगा। जिलाविद्यालय निरीक्षक ने पटल सहायक को बुलाकर निर्देश देते हुए एक सप्ताह के अन्दर सभी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन संघठन को दिये।
ज्ञापन को सौपते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश सिंह एवं प्रदेश मंत्री डा0प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने अवगत कराया कि परिषदीय परिक्षाओं में सह केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी सुदूर विद्यालयों में लगा दी जाती है जिससे उन्हें बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। जिलाविद्यालय निरीक्षक सभी समस्याओ से अवगत होते हुए संघठन को आश्वस्त किये कि सभी समस्याओ का समुचित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में मण्डल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष हसन सईद, ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठुकराई गुट का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा
