• Mon. Dec 23rd, 2024

नानक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

BySatyameva Jayate News

Dec 12, 2024
Share

जौनपुर

दिनांक 11- 12- 2024 दिन बुधवार को हरबसपुर, फूलपुर स्थित नानक पब्लिक स्कूल जौनपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रांगण मे अतिथियों का आगमन हुआ जिसमें मुख्य रूप से हमारे जौनपुर जनपद के डी० एम ० दिनेश चंद्र सिंह जी, एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष संजय सिंह जी, रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस राम मोहन सिंह,विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के चांसलर राकेश सिंह राठौड़ जी, सरदार रविंद्र सिंह होरा जी (जिला जज), एवं अन्य सभी अतिथिगण उपस्थित हुए।
इस क्रम में अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान के पश्चात हमारे मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई । बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें गणेश वंदना, सरस्वती वंदना ,समूह नृत्य ,समूह गान आदि कार्यक्रम हुआ।
बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति के पश्चात हमारे मुख्य अतिथि जी द्वारा 2023-2024 वें सत्र में उत्तीर्ण 10वीं व 12वीं के छात्रों व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया , इसके पश्चात् मुख्य अतिथि जी का संबोधन हुआ, जिसमें उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया और शुभकामनाएं दी ,उनका उत्साहवर्धन किया । इसी क्रम में हमारे अन्य अतिथियों द्वारा भी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया और वार्षिकोत्सव की प्रशंसा की गई हमारे मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह होरा जी ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा और इस कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी लोगों ने कड़ी मेहनत की है इसकी झलक साफ दिखाई दे रही है। विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री राकेश सिंह राठौड़ ने कहा कि हमने बड़े-बड़े शहरों मैं इस तरह का कार्यक्रम देखा किंतु ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कार्यक्रम प्रशंसनीय है और प्रेरणाप्रद भी है । अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति के क्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका निशा उपाध्याय जी द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *