• Mon. Dec 23rd, 2024

लाइनबाजार व थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम के साथ थाना लाइनबाजार अन्तर्गत मुठभेड़ में एक शातिर चोर गिरफ्तार/पैर में लगी गोली, कब्जे से 01 तमंचा 0.315 बोर व 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस व चोरी के बेचे हुए सामान से प्राप्त 28,520 रूपया नकद बरामद

BySatyameva Jayate News

Dec 12, 2024
Share

जौनपुर

डॉ0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण मे प्र0नि0 थाना लाइन बाजार, सतीश कुमार सिंह एवं प्र0नि0 थाना कोतवाली, मिथिलेश कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0- 523/24 धारा- 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर, बरामदगी 18,970 रु0 नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0- 362/24 धारा-331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार बेनवंशी पुत्र चनिका निवासी बरही कला थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 40 वर्ष को थाना लाइन बाजार जौनपुर से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जीवन रक्षार्थ बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल सदर जौनपुर रवाना किया गया । इनके द्वारा जनपद जौनपुर के विभिन्न थानों में चोरी का अपराध कारित किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध समुचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-

  1. राजकुमार बेनवंशी पुत्र चनिका निवासी बरही कला थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र लगभग 40 वर्ष।
    आपराधिक इतिहास-
  2. मु0अ0सं0- 523/24 धारा- 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
  3. मु0अ0सं0- 362/24 धारा-331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
  4. मु0अ0सं0- 635/24 धारा- 109/317(1)/317(2) बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
  5. मु0अ0सं0- 636/24 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
    बरामदगी का विवरण-
  6. एक तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 0.315 बोर।
  7. बरामदगी 9,550 रु0 नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0- 523/24 धारा- 331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जौनपुर,
  8. बरामदगी 18,970 रु0 नकद सम्बन्धित मु0अ0सं0- 362/24 धारा-331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर कुल – 28,520 रु0 नकद
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
  9. प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर।
  10. प्र0नि0 मिथिलेश कुमार मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।
  11. उ0नि0 रामप्रकाश यादव, थाना कोतवाली,जौनपुर।
  12. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, थाना कोतवाली,जौनपुर।
  13. उ0नि0 सत्यवीर यादव,थाना लाइन बाजार,जौनपुर।
  14. हे0का0 भाईलाल सोनकर, हे0का0 दीपक सिंह,भृगुवंशी, हे0का0 उमेश यादव, का0 कुंवर अविनाश सिंह थाना लाइन बाजार,जौनपुर।
  15. का0 शुभम सिंह, का0 विजय प्रकाश थाना कोतवाली,जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *