जौनपुर। राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ के 15 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत 16वें वर्ष में प्रवेश करने पर स्थापना दिवस समारोह बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तेजस परिवार की राजमाता एवं वरिष्ठ समाजसेविका मुन्नी देवी रहीं, जिन्होंने 16वें वर्ष के प्रथम अंक का विमोचन करके पत्र परिवार को आशीर्वाद देते हुये सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तेजस टूडे देश के चारों दिशाओं में अपना पताका लहराये, यही मेरी कामना है लेकिन यह तभी सम्भव है जब तेजस परिवार के सभी सदस्यों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया जायेगा।
इसके पहले तेजस टूडे के समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल एवं व्यवस्थापक/विज्ञापन प्रबन्धक शुभांशू जायसवाल ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। साथ ही जौनपुर ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय ने तेजस टूडे के इतिहास पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, डेली न्यूज एक्टिविस्ट के ब्यूरो चीफ प्रमोद जायसवाल, जौनपुर में इलेक्ट्रानिक जगत के पितामह राजेश श्रीवास्तव, दैनिक जागरण परिवार के अखिलेश सिंह, आज तक के ब्यूरो चीफ राजकुमार सिंह, वायस आफ यदुवंश के सम्पादक डा. ब्रजेश यदुवंशी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू प्रबन्धक आदर्श कन्या इण्टर कालेज खेतासराय, मुम्बई से आये समाजसेवी रमेश चन्द्र जायससाल, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक चिटकारिया, अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी, हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र पाण्डेय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, संकल्प टाइम्स के सम्पादक अजीत सोनी, आज अखबार के संजय अस्थाना, यूनाइटेड भारत के ब्यूरो चीफ दिलीप शुक्ला, दैनिक जागरण आइनेस्ट परिवार के वंदेश सिंह सहित तमाम सम्पादकों, पत्रकारों, छायाकारों ने तेजस टूडे परिवार को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इसी क्रम में जनपद के नाक—कान—गला विशेषज्ञ डा. बृजेश कुमार, जौनपुर सिटी अस्पताल के प्रबन्धक अरूण कश्यप, समाजसेवी शैलेश मौर्य, पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा, कौटिल्य का भारत के सम्पादक प्रकाश चन्द्र शुक्ल, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू, शिया इण्टर कालेज के शिक्षक/पत्रकार मो. अब्बास सहित तमाम लोगों ने तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल को बधाई दिया।
कार्यक्रम का संचालन तेजस टूडे साप्ताहिक के ब्यूरो चीफ चन्द्र प्रकाश तिवारी ने किया। इसी दौरान मैहर माता मन्दिर परमानतपुर के ट्रस्टी आशुतोष जायसवाल ने समूह सम्पादक रामजी जायसवाल को चुनरी के रूप में माता रानी का प्रसाद दिया जहां वरिष्ठ भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर लखनउ के ब्यूरो चीफ शुभम जायसवाल, लखनऊ के मान्यता प्राप्त पत्रकार राजीव जायसवाल, तरूणमित्र के प्रबन्धक विनोद यादव, तेजस टूडे के जिला अपराध संवाददाता रमेश चन्द्र यादव, न्यायालय प्रतिनिधि महेन्द्र प्रजापति, नगर संवाददाता संजय शुक्ला, अमित सिंह डब्बू, महेन्द्र प्रताप चौधरी, तेजस परिवार के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार मौर्य, संतोष जायसवाल, अमन अग्रहरि, वितरक प्रमुख अवधेश मौर्य, तेजस टूडे के मड़ियाहूं संवाददाता हिमांशु विश्वकर्मा, उम्मीद आफ पब्लिक के मड़ियाहूं संवाददाता शमीम अहमद सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार, राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यालय प्रभारी वैभव वर्मा एवं योगेश जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।