उसने रोते हुए मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया और कहा कि मेरा चचेरा भाई पंकज पटेल जो मुंगरा बादशाहपुर से सपा विधायक है
अपने पद का गलत इस्तेमाल कर मेरी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं।
पीड़ित युवक का कहना है कि जमीन पर स्टे होने के बावजूद भी ना तो मुझे डीएम न्याय दे रहा है ना मुझे एसडीएम न्याय ने दे रहा है और ना ही मुझे एडीएम न्याय दे रहा है ।
विधायक पंकज पटेल अपने पद का गलत इस्तेमाल करके मेरी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है जबकि 1992 में मुकदमा हुआ और 2002 में हमको फाइनल आर्डर मिला जिसमे नक्शा संशोधन हुआ, अमल दरामद हुआ, अमल दरामद के बाद नई मेड़बंदी हुई हो है। उसके बावजूद भी अभी तक न्याय नहीं मिल सका