• Tue. Dec 24th, 2024
Share

थाना लाइन बाजार पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 03 मोटर साइकिल चोरी 08 इन्जन मोटरस साइकिल, 26 टंकी मो0सा0, 05 चेचिस मो0सा0 व 15 हैण्डिल मो0सा0 व 15 फ्रन्ट साकर व 09 साइलेंसर मो0सा0 व 05 सीट मो0सा0 तथा मो0सा0 से सम्बन्धित छोटे पूर्जे व पार्ट बरामद।

अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर चौरा माता मंदिर तिराहे पर आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन तीन व्यक्ति वन विहार की तरफ से आते दिखाई पड़े कि पुलिस बल द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति वापस मुड़कर भागना चाहे तो हम पुलिस वालों द्वारा पकङने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवारों में से तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे जबकि तीन व्यक्तियों को दो मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया। पकङे गये व्यक्तियों ने अपना नाम पंकज गौतम S/O यशवंत निवासी ग्राम चकन्थुआ थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर, दीपक कुमार पुत्र रामकेश निवासी ग्राम अहमद बधवा थाना जफराबाद जन0 जौनपुर व सुनील कुमार उर्फ सनी बिंद S/O राज कुमार बिंद निवासी खरगोनपुर थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर बताया तथा पकङे गये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इंद्रेश गौतम पुत्र दीनानाथ गौतम निवासी ग्राम बदउवा थाना मड़ियाहूं जौनपुर, भोनू बिंद S/O अज्ञात निवासी खरगसेनपुर थाना गद्दी थाना केराकत तथा चंदन यादव पुत्र फेकू यादव नि0 खीरी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर आप लोगों को देखकर भाग गये। पकङे गये व्यक्तियों ने बताया कि इंद्रेश गौतम गाड़ियां खरीदता है तथा खुद भी चोरी करके गाड़ियों के पार्ट अलग-अलग कर अपने गैराज से गाड़ियों के पार्ट बेचता है। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताए गए इंद्रेश गौतम के गैराज पर पहुंचे जहां पर थाना मड़ियाहूं के हेड कांस्टेबल कपिल व कांस्टेबल प्रदीप यादव भी आ गए। गैराज में द्वारा चेक किया गया तो पहले से मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागना चाहा जिसे पकङकर उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विशाल गौतम S/O राजबहादुर निवासी रानी पट्टी थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर बताया। मौके पर बरामद पार्ट पुर्जे का निरीक्षण किया गया तो गैरेज से 08 अदद इंजन मोटर साइकिल व 26 टंकी मोटर साइकिल व 05 चेसिस मोटर साइकिल व 15 हैण्डिल मो0सा0 व 15 फ्रंट शाकर व 09 साइलेंसर मो0सा0 व 05 सीट मोटर साइकिल व मोटर साइकिल से सम्बन्धित कल पुर्जे बरामद हुये। अभियुक्तगण को उनके अपराध का कारण बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.पंकज गौतम S/O यशवंत निवासी ग्राम चकन्थुआ थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर।
2.दीपक कुमार पुत्र रामकेश निवासी ग्राम अहमद बधवा थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
3.सुनील कुमार उर्फ सनी बिंद S/O राज कुमार बिंद निवासी खरगसेनपुर थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
4.विशाल गौतम S/O राजबहादुर निवासी रानी पट्टी थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर।

फरार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.इंद्रेश गौतम पुत्र दीनानाथ गौतम निवासी ग्राम बदउवा थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
2.भोनू बिंद S/O अज्ञात निवासी खरगसेनपुर थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
3.चंदन यादव पुत्र फेकू यादव नि0 खीरी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।

आपराधिक इतिहास-
1.पंकज गौतम S/O यशवंत निवासी ग्राम चकन्थुआ थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर
1.मु0अ0सं0 181/22 धारा 379 भादवी थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर।

  1. मु0अ0सं0 53 /22 धारा 379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
    3.मु0अ0सं0 538/22 धारा 411,413,414 420,465, 471 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
    4.मु0अ0सं0 630/19 धारा 41/411 आईपीसी थाना लाइनबाजार जौनपुर।
    5.मु0अ0सं0 548/22 धारा 379 आईपीसी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर ।
    2.दीपक कुमार पुत्र रामकेश निवासी ग्राम अहमद बधवा थाना जफराबाद जन0 जौनपुर
    1.मु0अ0सं0 181/22 धारा 379 भादवी थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर।
  2. मु0अ0सं0 530 /22 धारा 379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
    3.मु0अ0सं0 538/22 धारा 411,413,414 420,465, 471 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
  3. 5.मु0अ0सं0 548/22 धारा 379 आईपीसी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर ।
    3. सुनील कुमार उर्फ सनी बिंद S/O राज कुमार बिंद निवासी खरगसेनपुर थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर
    1.मु0अ0सं0 181 / 22 धारा 379 भादवी थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर।
  4. मु0अ0सं0 530 / 22 धारा 379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
    3.मु0अ0सं0 538/22 धारा 411,413,414 420,465, 471 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
  5. मु0अ0सं0 107/21 धारा 306 आईपीसी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  6. मु0अ0सं0 162/22 धारा 307/379/411 आईपीसी थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  7. 5.मु0अ0सं0 548/22 धारा 379 आईपीसी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर ।
    4. विशाल गौतम S/O राजबहादुर निवासी रानी पट्टी थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर
    1.मु0अ0सं0 181 / 22 धारा 379 भादवी थाना जफराबाद, जनपद जौनपुर।
  8. मु0अ0सं0 530 / 22 धारा 379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
    3.मु0अ0सं0 538/22 धारा 411,413,414 420,465, 471 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
    4.मु0अ0सं0 548/22 धारा 379 आईपीसी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर ।
    बरामदगी–
    1.UP 62 BX 6143 स्प्लेण्डर प्लस
    2.UP 44AK 1895 सुपर स्प्लेण्डर
    3.UP 62 BH 9111 सुपर स्प्लेण्डर
  9. 08 इन्जन मोटरसाइकिल, 26 टंकी मो0सा0, 05 चेचिस मो0सा0, 15 हैण्डिल मो0सा0, 15 फ्रन्ट साकर, 09 साइलेंसर मो0सा0, 05 सीट मो0सा0 तथा मो0सा0 से सम्बन्धित छोटे पूर्जे व पार्ट ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष आदेश कुमार त्यागी, थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
3.उ0नि0 गिरीश कुमार मिश्रा थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
4.उ0नि0 चन्दन कुमार राय थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
5.का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, का0 विजय प्रकाश, का0 सुधीर कुमार, का0 नितेश कुमार
6.हे0का0 कपिल, का0 नीरज यादव थाना मङियाहूँ जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *