◆ राजकीय चिकित्सालय में 20 फार्मासिस्टो को किया गया सम्मानित
◆ लायंस क्लब क्षितिज संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह सिंह रानू ने कहा फार्मासिस्ट देवदूतों का स्वरूप है।
◆ मुख्य अतिथि के रूप में डॉo के के राय (सीएम एस) उपस्थित रहे
लायंस क्लब क्षितिज द्वारा राजकीय चिकित्सालय में किए गए आयोजन में मुख्य अतिथि डॉक्टर के के राय सीएम एस द्वारा राजकीय पुरुष चिकित्सालय व राजकीय महिला चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य हेतु लगभग 20 फार्मासिस्ट को अंग वस्त्रंम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
। लायंस क्लब क्षितिज के पूर्व अध्यक्ष जय किशन साहू ने फार्मासिस्ट डे पर प्रकाश डालते हुए कहा2009 में तुर्की के इस्तांबुल में वर्ल्ड कांग्रेस आफ फार्मेसी डे को पहली बार मनाने का फैसला किया गया हर बार नई थीम के साथ यह फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है।
मुख्य अतिथि डॉ के के राय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि फार्मासिस्ट पूरे मन से अपने कार्यों को निष्पादित करते हैं मेडिसिन की कुछ बारीकियां की जानकारी तो अदभुत है मैंने इनसे काफी सीखा है।
कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अतुल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सचिव लायनअजीत सोनकर,, डॉक्टर लायन चंदन नाथ गुप्ता, सुनील कन्नौजिया, लायन राजीव गुप्ता ,सुषमा सोनकर, ऋतु त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम समाप्ति पर कार्यक्रम संयोजक लायन कौशल त्रिपाठी जी रहे लायन हफीज शाह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।