जौनपुर
नदीम जावेद की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए लोग दर्ज करा रहे हैं फर्जी मुकदमे
निष्पक्षता से जांच हुई तो सच्चाई सामने आएगी
उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर सिंह ने आज जौनपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि नदीम जावेद जौनपुर सदर से 2012 से 2017 तक लोकप्रिय विधायक रहे हैं वे अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं तेलंगाना के बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा उनको राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया जिनकी शानदार नेतृत्व क्षमता का लाभ पार्टी को मिला और राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी,
राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद जौनपुर में कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन कराने की तैयारी चल रही है कुछ दिनों पूर्व हमारे राष्ट्रीय नेता नदीम जावेद जी ने तेलंगाना सहित राज्यों के मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं से मुलाकात कर उन्हें जौनपुर में होने जा रहे महाधिवेशन के लिए आमंत्रित किया था जिसके बाद से लोगों की घबराहट साफ दिखाई दे रही है जिस व्यक्ति को मोहरा बना कर नदीम जावेद के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं वो व्यक्ति पूरी तरह से ब्लैकमेलर बन गया है लोगों के खिलाफ शोषलमीडिया पर अनैतिक और अनर्गल आप लगा कर धनउगाही करना उसका पेशा बन गया है जिस समय यह घटनाक्रम हुआ उस समय श्री नदीम जावेद जी एक जिम सेंटर में थे दिल्ली में जिसकी सीसीटीवी फुटेज हमारे पास मौजूद हैं, नदीम जावेद पिछले 27 वर्षों से राजनीति में हैं उनके खिलाफ देश भर में कहीं कोई एफआईआर नहीं है, जो व्यक्ति नदीम जावेद जी के ऊपर आरोप लगा रहा है उसने खुद नदीम जावेद जी से लाखों रुपए अपनी मजबूरियों का हवाला देकर लिया है जिसकी बैंक डिटेल भी उपलब्ध है, नदीम जावेद जी के पिता का एक लम्बा राजनीतिक जीवन रहा है कई बार महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है, जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से करें ताकि एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ रची जा रही साज़िश के पीछे खड़े लोगों के चेहरे जनता के सामने आ सके उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इन फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं