जौनपुर
आज ट्राफिक इस्पेक्टर जी डी शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ वाहनो की चेकिग के साथ निकले थे वाहनो की चेकिग के दौरान सिपाह की तरफ से एक बाइक लेकर एक युवक आ रहा था हेलमेट भी लगाया था पर बाइक पर किसी बडे वाहन के तीन नये टायर लेकर अकेले ही आ रहा था बाइक पर तीन बडे टायर दो तो पीछे की तरफ एक इधर एक उधर बाधे हुए था पर सबसे हैरत करने वाली बात थी की उस युवक ने एक टायर गले से कमर तक पहने हुए था टी आई साहब ने जब उसे रोका तो उससे पूछा कि कहा से आ रहे हो और इस तरह तुम अपनी जान जोखिम मे डालकर चल रहे हो बैलेन्स अगर बिगडा तो अपने तो जाओगे साथ ही अगल बगल वालो की भी जान जोखिम मे डालोगे उन्होने बाइक को किनारे खडी करा कर टायरो को बाइक से उतरवाया और कहा कि इसको आटो से ले जाओ ट्राफिक इस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह कभी नही चलना चाहिए