जौनपुर।जिले के जफराबाद थाना पर कार्यरत एस आई श्री प्रकाश यादव को गैर जनपद में स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई।उनका स्थानांतरण चन्दौली जनपद में हुआ।विदाई समारोह में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि श्रीप्रकाश यादव की कार्य शैली इस जनपद में काफी लोक प्रिय रही है| इनके द्वारा जनपद के लिये किये गये कार्यों को हम सभी लोग हमेशा याद करते रहेंगे।इसी क्रम उक्त थाने पर कार्यरत एसआई शैलेन्द्र बहादुर सिंह को सेवानिवृत्त होने पर भी सभी लोगों ने एक साथ विदाई दी| विदाई समारोह में थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव,मनोज कुमार सिंह,राम दयाल,संजय कुमार सिंह,अमरेश सिंह,विपुल राय,अजय कुमार,राजेश “सेंगर”,सुजीत कुमार मौर्य सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।