ज्ञात हो की बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत द्वार किसान आंदोलन को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर कांग्रेस के लोगो के विरोध प्रदर्शन कर बर्खास्तगी की मांग की, उसी क्रम में आज जौनपुर NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन कर कंगना का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष NSUI आदिल ने कहा कि कंगना का वक्तव्य भाजपा की मूल मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा पार्टी पूर्णतयः किसान विरोधी पार्टी है। भाजपा का कंगना के बयान से किनारा करना एक छलावा मात्र है।
इस अवसर पर अमन सिन्हा, रोहित पाण्डेय,शिवम शर्मा,शाद खान,देवांश द्विवेदी,अंशुमान तिवारी, गौरव यादव,दानिश,तौशीफ,मंगल,सैफ इत्यादि छात्र उपस्थित रहे।