• Tue. Oct 28th, 2025

    विज्ञान की आधुनिक तरक्की के युग में संतान के लिये घबराने की आवश्यकता नहीं: डॉ अंजू कन्नौजिया

    BySatyameva Jayate News

    Aug 11, 2024
    Share

    जौनपुर
    जीवन ज्योति हॉस्पिटल नॉर्मल मैदान के प्रांगण में आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अंजु द्वारा इनफर्टिलिटी की शिकार 30 से अधिक महिलाओं का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया, चिकित्सा की परीक्षण के दौरान निःसंतानता से परेशान दंपतियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंजू ने कहा कि अब विज्ञान की आधुनिक तरक्की के युग में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है जरूरत है जागरूक होने की और चिकित्सक द्वारा दी जाने वाली उचित सलाह का पालन करने की आज इनफर्टी से पीड़ित बहुत से दंपतियों को आपके ही शहर जौनपुर में संचालित आशीर्वाद आईवीएफ सेंटर के माध्यम से संतान सुख की प्राप्ति हो रही है।

    जिस चिकित्सा के लिए आपको भारी भरकम खर्च पर बाहर जाना पड़ता था वही व्यवस्था आज आपके शहर में ही कम खर्च और बेहतरीन चिकित्सा टीम द्वारा प्रदान की जाती है जरूरत है कि आप अपनी समस्या को समय रहते डॉक्टर को दिखाकर बात कर सही और उचित इलाज प्राप्त कर सकते हैं मेरे आईवीएफ सेंटर पर कई ऐसे दंपति जो संतानहीन थे आज नियमित देखरेख और उचित इलाज के बल पर उनको संतान सुख की प्राप्ति हुई है मैं ऐसे सभी दंपति जो इनफर्टिलिटी का शिकार है उनको यह जरूर कहूंगी की विज्ञान संभावनाओं का क्षेत्र है और प्रयास करने पर सफलता भी निश्चित मिलती है अतः निराशा और हताश होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

    उक्त अवसर पर सतीश श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव,आर डी चौधरी,मोहम्मद अजहर,परमेंद्र अभिनव,गुंजन श्रीवास्तव आदि कई लोग उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed