• Sun. Jul 6th, 2025

जौनपुर वासियों की तरफ से अयातुल्लाह शेख मेहंदी मेहंदवीपुर को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,,,,

BySatyameva Jayate News

Dec 2, 2022
Share

आयतुल्ला शेख़ मेहदी मेहदवीपुर से मुलाकात करके मुल्के अज़ीज़ हिन्दुस्तान की खुशहाली और मिल्लत की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी
जौनपुर
रहबरे इन्क़ेलाबे इस्लामी ईरान और मरज ए तक़लीद आयतुल्ला उल उज़मा सैय्यद अली खामेनाई के भारत में नुमाइंदे आयतुल्ला शेख़ मेहदी मेहदवीपुर से ईरानी कल्चरल हाउस नई दिल्ली स्थित उनके दफ्तर में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने मुलाकात करके मुल्के अज़ीज़ हिन्दुस्तान की खुशहाली और मिल्लत की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी आयतुल्ला शेख़ मेहदी मेहदवीपुर ने ईरान भारत के सदियों से स्थापित रिश्तों का ज़िक्र करते हुए बताया कि ये अटूट है भारत और ईरान में हमेशा मधुर संबंध रहे हैं । फारसी भाषा का प्रयोग भारत में कार्यालयों में किया जाता रहा है जौनपुर को शिराज़े हिन्द इसी लिए कहा जाता था इस अवसर पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुतवल्ली एव शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसाइटी के प्रबंधक, समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने आयतुल्ला शेख़ मेहदी मेहदवीपुर को शाल पहनाई और जौनपुर के अकबरी शाही पुल का मेमेन्टो देकर उनको सम्मानित किया इस शाही पुल का निर्माण अकबर के शासनकाल में जौनपुर के गवर्नर मुनअम खां ने कराया था जिनका ताल्लुक ईरान से था ये पुल ईरान भारत के सदियों पुरानी दोस्ती का प्रतीक है । आयतुल्ला शेख़ मेहदी मेहदवीपुर ने इमाम खुमैनी द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व ) की विलादत के मौके पर 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल तक पूरी दुनिया में मनाए जाने वाले हफतय वहदत का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस मुसलमानों में एकता को बढ़ावा मिलता है उन्होंने बताया कि रहबरे मुअज़्ज़म आयतुल्ला उल उज़्मा सैय्यद अली खामेनाई हमेशा हिन्दुस्तान के मुसलमानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए दुआएं करते रहते और भारत और ईरान के मजबूत रिश्ते चाहते हैं इस शिष्टाचार भेंट में आयतुल्ला शेख़ मेहदी मेहदवीपुर के सुपुत्र मोहम्मद अमीन मेहदवीपुर एवं नई दिल्ली स्थित दफ्तरे रहबर के वरिष्ठ सदस्य और आयतुल्ला शेख़ मेहदी मेहदवीपुर के अनुवादक हुज्जत उल। इस्लाम मौलाना सैय्यद तक़ी रज़ा नकवी , दफ्तरे रहबर के हैदर रज़ा साहब आदि उपस्थित थे ।इस मौके पर शेख़ अली मंज़र डेज़ी के सुपुत्र अली औन ने भी आयतुल्ला शेख़ मेहदी मेहदवीपुर से मुलाक़ात करके उनकी दुआएं हासिल की ।।
ए, एम डेजी,,,
8318989654

“भारत के निवासी हैं गमें #शब्बीर करेगें….”हिन्दू हैं मगर #मातमें शब्बीर करेगेंमुर्हरम में बड़ी संख्या में हिन्दू अजादार करते हैं मजलिस पढ़ते हैं नौहा
टी डी इन्टर कालेज के प्रिसिपल डाक्टर सत्य प्रकाश सिह के दो साल कार्यभार ग्रहण पूरा करने पर कालेज परिवार ने किया सम्मान समारोह
अपना दल पार्टी के संस्थापक डाँ सोनेलाल पटेल की जंयती पर पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली सहित कार्यकर्त्ताओ ने धूमधाम से मनायी जंयती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed