जौनपुर
नगर खेतासराय के हबीब हॉस्पिटल में एक ऐसा वाकया सामने आया जो क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भुड़कुड़हा गांव निवासी इश्तियाक अहमद (24) पुत्र अब्दुलहक को यूरिन की समस्या थी। उसने हबीब हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एम.एस खान से चिकित्सीय परामर्श किया लिया। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया तो लगभग 800 ग्राम का स्टोन पेशाब की थैली से निकला जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया।
इस सम्बंध में अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एमएस खान ने बताया कि मरीज को यूरिन की समस्या थी जांच कराया गया तो पेशाब की थैली में स्टोन की पुष्टि हुई। ऑपरेशन किया तो 10 सेमी लम्बाई व सात सेमी चौड़ाई और पांच सेमी ऊंचाई का स्टोन निकाला गया, जिसका वजन 800 ग्राम के लगभग है। पहली बार इस तरह केस सामने आया है। कहा स्टोन को बायोप्सी जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।
डा. खान ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लापरवाही न करें तत्काल डॉक्टरों की सलाह अवश्य लें।