प्रतापगढ
पड़ोसी जिलों में बेच सकते हैं चोरी होने चांदी के जेवरात
सदर मोड़ निवासी कुंवर बहादुर सिंह के घर में लाखों की चोरी।
मेदांता में इलाज के लिए एडमिट हैं कुंवर बहादुर सिंह, परिजन भी थे साथ।
घर पर कोई नहीं था, खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना।
सुबह पड़ोसियों के माध्यम से हुई जानकारी, तो घर पहुंचे परिजन।
चोरों के आतंक से लोग भयभीत।
तीन दिन पूर्व दहिलामऊ निवासी अरुण कुमार सिंह के घर हुई थी लाखों की चोरी।
स्मैकियों की भरमार, लगाम लगाने में पुलिस है नाकाम। स्मैक तस्करों का खुलेआम चल रहा धंधा।
चोरी की घटनाओं में अभी तक खाली हैं पुलिस के हाथ।