• Sat. Jul 5th, 2025

थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा दो अंतरप्रान्तीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक ब्रेजा कार व 21 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद

BySatyameva Jayate News

May 7, 2024
Share

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा स्वापक औषधि व मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन एंव श्रीमान् क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निकट पर्वेक्षण में दिनांक-06.05.2024 को थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार पाठक मय हमराह के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन करते हुए तरहठी मोड़ पहुँचे जहाँ पर S.S.T टीम के मजिस्ट्रेट करमचन्द मौर्या पुत्र लल्लन प्रसाद मौर्या R/O गौरा कला थाना चौबेपुर वाराणसी वर्तमान पदाधिकारी सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सुजानगंज जौनपुर व उ0नि0 मनोज कुमार राय मय हमराह भी मिले। हम लोग S.S.T टीम के मजिस्ट्रेट के साथ संदिग्ध वाहन की चेकिंग करने लगे इसी बीच प्रयागराज साइड की तरफ से वाहन संख्या UP 70 DU 8666 ब्रेजा आती हुई दिखाई दी। जिसको इशारा करके रोकने को कहां गया तो उपरोक्त वाहन के ड्राइवर ने बगल में खड़ा कर दिया, इतने में कार मैं बैठा एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा तो हम पुलिस वाले दौड़ाकर कर पकड़ने का प्रयास किये लेकिन वह व्यक्ति भाग गया । हम पुलिस वाले उपरोक्त ब्रेजा को चेक किया गया तो पीछे दो व्यक्ति चार अलग अलग प्लास्टिक के बंडलो मे एक सूटकेश व एक बैग लेकर बैठे दिखाई दिये। जिसे खोलकर कर चेक किया गया तो 21 किलो 450 ग्राम गाँजा मिला । उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 21 किलो 450 ग्राम गांजा व ब्रेजा कार बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 153/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. गिरजेश कुर्मी पुत्र शिवशंकर कुर्मी निवासी ग्राम रूपही टाड थाना रेडहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार।
  2. रतन संजय पुत्र स्व0 चन्द्रभूषण चौधरी निवासी ग्राम रूपही टाड थाना रेडहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार।
    पंजीकृत अभियोग:-
  3. मु0अ0सं0 153/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर । बरामदगी:-
    1. 21 किलो 450 ग्राम गांजा ।
    2. एक ब्रेजा कार

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-

  1. उ0नि0 संतोष कुमार पाठक, थानाध्यक्ष थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
  2. उ0नि0 मनोज कुमार राय ,उ0नि0 बब्बन राम ,हे0का0 दिनेश कुमार सरोज ,का0 अजय कुमार राव,का0 विपिन यादव ,का0 अरुण कुमार खरवार थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed