• Sun. Oct 26th, 2025

    जौनपुर
    यातायात पखवाड़ा के तहत मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, जौनपुर में कार्यक्रम का आयोजन

    BySatyameva Jayate News

    Nov 28, 2022
    Share

    यातायात जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 28-11-2022 दिन सोमवार को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया,उक्त कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर। नरेंद्र देव, के मार्गदर्शन में एवं एसपी सिंह संभागी उप परिवहन अधिकारी जौनपुर ।के आदेशानुसार एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली टीम के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया, उक्त कार्यशाला व प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ। सी ओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने सभी बच्चों से बनाए गयीं रंगोली व ट्राफिक नियमों के बारे मे बताया।

    जी.डी.शुक्ला प्रभारी निरीक्षक यातायात, सैयद हुसैन निरीक्षक यातायात जौनपुर, सतीश कुमार सिंह प्रभारी सदर कोतवाल जौनपुर,चौकी प्रभारी शकरमंडी सुनील यादवके साथ विद्यालय के अध्यापकों ने भाग लिया आए हुए अतिथियों का विद्यालय की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
    यातायात से संबंधित हो रही दुर्घटनाओं से अपने आसपास यातायात के नियमों का पालन न करने वालों को जागरूक करने की छात्र-छात्राओं से अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाना, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना व ओवर स्पीड में वाहन चलाने से हो रहे दुर्घटनाओं पर प्रकाश डाला गया सभी वक्ताओं ने बारी-बारी सड़क दुर्घटना में कमी लाने तथा सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
    विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने जागरूकता की इस कड़ी में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि जब भी आप सड़क पर चले आप का ध्यान सड़क पर चलने वालों के साथ वाहन की तरफ भी होना चाहिए। मार्ग को क्रास करते समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करें जहां जेब्रा लाइन नहीं है वहां दोनों तरफ देखने के बाद ही रोड को क्राश करें।
    कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र यादव एवं शहजाद आलम द्वारा किया गया।
    अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
    इस मौके पर अनवर अल्वी , डॉक्टर शाहिद अलीम, मोहम्मद अहमद, मसरूर अहमद, सुफियान अहमद, सलमान अहमद, श्री तजीलुर रहमान, जैस, मोहम्मद आजम ,मोहम्मद रुश्दी,असकरी, महताब , जैद, सईद, प्रदीप, आदि मौजूद रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed