• Sat. Jul 5th, 2025
Share

जौनपुर के शाही किले में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के समापन के अवसर पर देश के जाने माने कवियों ने वीर रस, हास्य रस से पूरे महोत्सव में चार चांद लगाए।
 बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने भारत सरकार प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। दिव्यांगजन विभाग के द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरित किये गये। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
 सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके महोत्सव का समापन किया गया ।
प्रद्युम्न द्वारा गणेश वंदना, शिव तांडव की प्रस्तुति की गई। आराधना सिंह ,विपुल चौबे, राहुल चंद्र, विवेक मिश्रा वरदान के द्वारा अलग-अलग विधाओं में गाने गाये गये।
शाम 8ः00 बजे से कवि सम्मेलन का महा आयोजन हुआ जिसमें देश के बड़े कवि कैलाश तरल , कुमार बृजेंद्र ,अखिलेश द्विवेदी, डा0 भुवन मोहिनी, पूनम श्रीवास्तव, राम बहादुर सिकरवार , सभाजीत द्विवेदी प्रखर के द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
 कहीं वंदे मातरम का गुणगान करने पर ताली बजी कहीं हास्य कवि द्वारा हास्य काव्य के माध्यम से लोगों ने खूब ठहांके लगाएं।
 कवि एवं कलाकारों का स्वागत एवं सम्मान मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अंगवस्त्रम पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
मां राज्यमंत्री जी के द्वारा स्वतऩ्त्रा संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया साथ ही  , 05 कृषि लाभार्थियों, 20 उदयीमान खिलाड़ियों, और 30 खिलाड़ियों को खेल किट, 07 लोगों को ओडीओपी टूल किट प्रशिक्षण योजना के तहत टूल किट, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 05 गोल्डेन कार्ड वितरित किया गया।  
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख, ऐश्वर्या ठाकुर ने संयुक्त रूप में किया ।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला विकास अधिकारी वीके यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0गोरख नाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, डीसीएनआरएलएम ओपी यादव, डॉ राम सूरत मौर्य, ओम प्रकाश सिंह, अजय प्रधान,खेल मन्त्री के मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, शकुंतला शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख करजांकला के प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, श्याम मोहन अग्रवाल , ब्रह्मेश शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed