• Mon. Oct 27th, 2025

    इमाम मेहंदी अ,स,का जन्म दिवस बड़े ही हर्ष व उत्साह से मनाया गया

    BySatyameva Jayate News

    Feb 26, 2024
    Share

    देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआ मांगी गई

    इमामे ज़माना हज़रत मेहदी अलैहिस्सलाम का जब ज़हूर इस दुनिया में होगा तो दुनिया में पूरी तरह अदलो इन्साफ (न्याय) क़ायम हो जायेगा *मौलाना उरुज हैदर खां
    जौनपुर
    इमामे ज़माना हज़रत मेहदी अलैहिस्सलाम की विलादत 15 शाबान को तमाम दुनिया में जश्न का एहतेमाम मोमेनीन की जानिब से किया जाता है । शिराज़े हिन्द जौनपुर जो कि हिन्दुस्तान के उन शहरों में शुमार होता है जहां शिया मुसलमानों की बड़ी तादाद रहती हैं इसलिए इस शहर में हर उस तक़रीब में काफी जोशो खरोश पाया जाता है जो हुज़ूरे अकरम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) व‌ उनके अहले बैत (अ.स) से मन्सूब है। शबे बारात जो मुसलमानों का वोह त्योहार है जिसमें लोग अपने मरहूम और मरहूमा (स्वर्गवासी) रिश्तेदारों की कब्रों पर जाकर फातेहा ख़ानी करते हैं घरों पर नज़रों नियाज़ का एहतेमाम करते हैं शबे बराअत में खूससी नफील सुन्नती नमाज़ व आमाले निमे शाबान में दुआऐं पढ़ी जाती हैं इस सिलसिले में आज शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में शबे 15 शाबान शब भर नमाज़ दुआ खानी का सिलसिला रहा इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम की विलादत की मुनासिबत से महफ़िल में हुज्जत उल इस्लाम मौलाना मौलाना उरूज हैदर खां ने तक़रीर की इसके बाद क़सीदा ख़ानी भी हुई जिसमें इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम की मनक़बत में मुश्ताक जौनपुरी,,ज़ुहैब ज़ैदी ने कलाम पेश किए । नमाज़े फजर (सुबह) हुज्जत उल इस्लाम मौलाना उरुज हैदर खां नायब इमामे जुमा व मोअल्लिम जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर की एक़तेदा में मोमेनीन ने अदा की इसके बाद परंमपरा के अनुसार जुलूसे विलादते इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर से होकर शाही पुल तक गया जहां सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे हुज्जत उल इस्लाम मौलाना आग़ा आबिद अली खां नजफी ने दुआ पढाई। हुज्जत उल इस्लाम मौलाना शहज़ाद खां शहज़ादे ने नज़रो नियाज़ की उसके बाद मोमेनीन ने अरीज़ा दरिया ए गोमती के हवाले किया , शहर जौनपुर में शाही पुल के अलावा अली घाट मुफ्ती मोहल्ला, सद्भावना पुल , तकिया बलुआघाट,शास्त्री पुल , झंझरी मस्जिद धाट सिपाह और सदर इमामबाड़ा धाट बेगमगंज गुलर घाट और दीगर मुक़ामात पर भी मोमेनीन ने अरीज़ा दरिया ए गोमती में डाला ,शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली सचिव समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने देशवासियों को मुबारकबाद पेश करते हुए देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की । इस मौके पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी एसपी सिटी, सीओ सिटी, शहर कोतवाल एवं सराय पोखता चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed