• Tue. Oct 28th, 2025

    हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम दुनिया के तमाम इन्सानों के लिए आदर्श हैं मौलाना शहज़ाद खांचहारसू में हज़रत इमाम हुसैन (अ.स )व हज़रत अब्बास अ,स,की विलादत (जन्म दिवस ) पर महफ़िल आयोजितजौनपुरडॉक्टर हैदर अब्बास चांद सदस्य अल्पसंख्यक आयोग हुए सम्मानितमौलाना आगा मेहंदी नजफी नेमुल्क एवं कौम की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ कराई ,,,

    BySatyameva Jayate News

    Feb 14, 2024
    Share

    मोहल्ला मख़्दूम शाह अढहन की मस्जिद चहारसू रौज़ा मख़्दूम शाह अढहन के निकट इमाम बारगाह वक़्फ असग़र हुसैन मरहूम के कैम्पस में एक महफ़िल बसिलसिल ए विलादत हज़रत इमाम हुसैन व हज़रत अब्बास (अ.स) हुज्जत उल इस्लाम मौलाना आग़ा आबिद अली खान नजफी की सदारत (अध्यक्षता) में मुन्क़ीद (आयोजित)की गई महफ़िल की शुरुआत तेलावते क़ुराने मजीद से हुई महफ़िल में मस्जिद चहारसू के पेश नमाज़ मौलाना शहज़ाद खां शहज़ादे ने तक़रीर करते हुए कहा कि हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम दुनिया के तमाम इन्सानों के लिए आदर्श हैं ख़त्मी मरतबत हज़रत मुहम्मद मुस्तफा ( स.अ.व) का खानवादे (परिवार) ने हमेशा इन्सानों के फलाहो बहबूद (कल्याण) के लिए अपनी ज़िन्दगियां क़ुर्बान कर दी उन्होंने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के फज़ायल ब्यान किए इस महफ़िल के मेहमानाने खुसूसी (मुख्य अतिथि गण)उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा,हैदर अब्बास चांद तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी अबरार अहमद को मेमेन्टो एवं शाल‌ भेंट करके महफ़िल के मुन्तज़मीन (आयोजक गण) श्री मोहम्मद अब्दुल्ला एवं वसीम हैदर, फ़ैज़ ने इस्तेक़बाल (स्वागत) किया इस मौके पर राहिब जौनपुरी, नईम हैदर , अब्बास हैदर, एहतेशाम जौनपुरी , फहमी इमामपुरी, सैफ अब्बास जौनपुरी, राशिद खां रन्नवी, तालिब ज़ैदी, गौहर अली ज़ैदी नाज़ जौनपुरी, सैफ जौनपुरी इत्यादि ने क़सीदा ख़ानी की , महफ़िल का एख़तेताम (समाप्ति) हुज्जत उल इस्लाम मौलाना आग़ा आबिद अली खान नजफी की दुआ खानी पर हुआ महफ़िल की निज़ामत (संचालन) जाफर खां जौनपुरी ने किया ! महफ़िल में समाजसेवी अली मंज़र डेज़ी, सिकन्दर इक़बाल, तहसीन अब्बास सोनी, सैय्यद असलम नक़्वी,अक़ील अब्बास, , सैय्यद शबीब हैदर पूर्व सभासद, जौन जाफरी फहीम हैदर क़मर हैदर , आले हसन, शानू फैज़ान हुसैन,शुजा, फिरोज हैदर, इत्यादि मौजूद थे इस मौके पर डाक्टर तक़वीम हैदर राहिल और फ़ैज़ अब्बास ने महफ़िल में शरीक होने वाले तमाम मोमेनीन का शुक्रिया अदा किया ।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed