• Tue. Dec 24th, 2024

अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की स्थापना का नजारा आपको जौनपुर में भी देखने को मिलेगा

BySatyameva Jayate News

Jan 21, 2024
Share

जौनपुर
नगर के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में 22 जनवरी से 29 जनवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा। नरेंद्र मोदी विचार मंच शिव सेना संस्थानम अमर जौहरी , सेवा भारती, मां शीतला चौकिया धाम के महंत, अमरनाथ पांडे, संजय पांडेय अभिषेक पांडे संदीप श्रीवास्तव सहित जनपद के तमाम गणमान्य लोगों के माध्यम इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन 11000 कलश यात्रा महिलाओं के द्वारा उठाया जाएगा। यह कलश यात्रा नगर के नवदुर्गा मंदिर विसर्जन घाट से शुरू होगा।
शिवसेना संस्थानम के संस्थापक अंबुजानंद जी महाराज ने बताया कि 22 जनवरी से 29 जनवरी तक जनपद जौनपुर में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में अयोध्या के राम मंदिर की अभिलाषा आपको जौनपुर में ही देखने को मिलेगा। यह कार्यक्रम नगर के नवदुर्गा मंदिर विसर्जन घाट से शुरू होगा जिसमें महिलाओं द्वारा 11000 कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद 23 जनवरी से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। प्रतिदिन 17 से 18 लाख शिवलिंग बनाए जाएंगे इसके साथ ही 108 यज्ञशाला बनकर तैयार होगी उसी में प्रतिदिन यज्ञ होगा। अंबुजानंद महाराज ने कहा कि इस कार्यक्रम में करीब 15 से 20 हजार लोगों की प्रतिदिन आने की संभावना है। उन्होंने कहाकि जिस तरीके से कार्यक्रम के प्रति लोगों की आस्था जुड़ रही है पहले तो लग रहा था कार्यक्रम सफल नहीं होगा लेकिन अब ऐसा लग रहा है इतिहास में पहली बार ऐसा कार्यक्रम जनपद जौनपुर में होने जा रहा है। 29 जनवरी को समापन के दिन भक्तों को प्रसाद के साथ-साथ रुद्राक्ष का भी वितरण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *