• Tue. Oct 28th, 2025

    सिंगापुर के उद्योगपति फैयाज अहमद की माता का हुआ निधन (इन्तेकाल)

    BySatyameva Jayate News

    Jan 6, 2024
    Share

    जौनपुर
    सराय ख्वाजा थानाक्षेत्र के भदठी गांव के रहने वाले समाजसेवी उद्योगपति फैय्याज अहमद की मां सितारून निशा उम्र 95 का वाराणसी के गैलेक्सी हास्पिटल में आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी ।मौत की खबर सुनने के बाद गांव से लेकर उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गयी ।सितारून निशा के चार पुत्र हैं सबसे बड़े पुत्र सपा नेता जावेद सिद्दीकी के पिता मो जकरिया है दूसरे पर फैयाज अहमद अन्सार अहमद असरार अहमद पुत्रगण है ।मिट्टी असर करीब 4 बजे भदेठी कब्रिरिस्तान में दफन किया जायेगा ।मौत की खबर सुनकर परिवार वालों में रोने लगे । परिवार व गांव के लोग उनके दरवाजे पहुंचकर अपनी सन्तावना दे रहे हैं ।गांव पर जावेद सिद्दीकी डां फैसल मो जफर। अफजल नासिर अहसन आतिफ अब्दुला आजम लोग व्यवस्था में लगे हुए हैंऔर खबर सुन कर आ रहे लोगों का पुरशा ले रहे हैं ।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed